एशिया का सबसे बड़ा स्लम मुंबई का धारावी कोरोना वायरस की जद में आ चुका है और यहां आज एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
नई दिल्लीः एशिया का सबसे बड़ा स्लम मुंबई का धारावी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है. कल धारावी में एक शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी और आज यहां कोविड-19 का दूसरा मामला सामने आया है. इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ने की आशंका हो गई है.
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का जो दूसरा मामला सामने आया है वो मरीज बीएमसी सेनिटाइजेशन वर्कर है और उसकी आयु 52 वर्ष है. उसकी कोरोनो वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शख्स वैसे तो मुंबई के वर्ली इलाके का रहने वाला है लेकिन उसकी तैनाती धारावी में सफाई कार्य के लिए थी. बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.